Wednesday, August 15, 2012

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !!!



झंडा ऊँचा रहे हमारा | विजयी विश्व तिरंगा प्यारा || 


आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !!!

स्वतंत्रता यानि आज़ादी.... भारतवासियों ने बड़ी ही मुश्किलों से सैकड़ों कुर्बानियों के बाद गुलामी की जज़ीरों को तोड़कर आज़ादी हासिल की.... महात्मा गाँधी, चाचा नेहरू जैसे हमारे पूर्वजों के दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस की वजह से आज हम आज़ाद हवा में साँस ले रहे हैं... गुलामी की जलालत भरी जिंदगी से हम कोसों दूर हैं... 
   
हमने अंग्रेजों के जुल्मों से तो मुक्ति पा ली... पर देश में बढ़ते भ्रष्टाचार, अन्याय, हिंसा आदि से हम कब और कैसे मुक्त होएँगे...? शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस आदि के बलिदान को क्या हम यूँ ही व्यर्थ जाने देंगे...? सीमा पर चौबीसों घंटे भयंकर गर्मी-सर्दी के बीच कठिन दिनचर्या के बीच भी मुस्तैद रहकर देश की सुरक्षा में तैनात रहने वाले हमारे जांबाज़ सैनिकों की तपस्या का क्या हम यही प्रतिफल देंगे...?

नहीं...! हरगिज़ नहीं...!!! हमारा ये भारत वर्ष सारे जहाँ में सबसे अच्छा है और हमेशा रहेगा... इसकी स्वतंत्रता, अखंडता और एकता की सुरक्षा हम स्वयं करेंगे... सारी बुराइयों को दूर हटाकर एक सुन्दर निष्कलंक राष्ट्र की स्थापना करेंगे... और इसकी शुरुआत हमें खुद से ही करनी होगी... हम खुद सच्चे और सही मार्ग पर चलेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे.... 

हम दुनिया के किसी भी कोने में चले जाये... हमारी पहचान न हिन्दू होगी. न मुसलमान, न सिक्ख, न ईसाई..... हम होंगे सिर्फ़ और सिर्फ़ हिन्दुस्तानी !!!
तो चलिए एक बार हम सब मिलकर बोलें-----

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा !!
जय हिंद !!! 

5 comments:

  1. बहुत सुन्दर जिस दिन हम सिर्फ भारत वासी हो जायेंगे तब वो स्वतंत्रता का सूरज बहुत हसीं होगा....
    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें जय हिंद !

    ReplyDelete
  2. आपके विचार पढ़ बहुत अच्छा लगा .... :)
    दृढ निश्चय वाली बनिए .... !! शुभकामनाएं .... :)
    जय हिंद !

    ReplyDelete
  3. सुंदर सोच...
    जय हिन्द।

    ReplyDelete
  4. आज बहुत दिनो के बाद आई रुनझुन
    जय हिंद का बहुत सुंदर सा झुनझुना
    साथ अपने ले के आई है रुनझुन !

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर विचार...शुभकामनायें !

    ReplyDelete

आपको मेरी बातें कैसी लगीं...?


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...