Picture courtesy: Google
आज हिरोशिमा डे है... पता है हिरोशिमा डे का अर्थ क्या है?...
द्वितीय विश्व युद्ध (IInd World War ) के समय 1945 में अमेरिका ने जापान के दो शहर- हिरोशिमा तथा नागासाकी पर परमाणु बम गिराया था| इस खतरनाक बम ने जैसे ही इन दो शहरों की धरती को छूआ, चारों तरफ़ अफ़रा-तफ़री मच गयी... न जाने कितने बच्चे, औरतें, आदमी, जीव-जंतु, वनस्पति उस तबाही में मारे गए... उन दोनों शहरों में तबाही के बाद कुछ भी न बचा था... न कोई मनुष्य, न कोई जानवर और न ही कोई पेड़-पौधे... सबसे पहले अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर बम गिराया और उसके ठीक तीन दिन बाद यानि 9 अगस्त को परमाणु बम ने नागासाकी की भूमि पर तबाही मचा दी... मैंने जब उस भयंकर तबाही के दिल- दहला देने वाले चित्र देखे तो मेरी आखों से आँसू निकल गए...
क्या अपनी शक्ति का यूँ प्रदर्शन करना या फिर खुद को शक्तिशाली सिद्ध करने के लिए अनगिनत प्राणों की आहुति दे देना ज़रूरी है..?....
आज हमें विज्ञान का सही उपयोग करने की शपथ लेनी ही होगी...... लेनी ही होगी... और यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी उस भयानक तबाही में मारे गए अनगिनत प्राणियों के प्रति....!!!
बहुत अच्छी बात कही रुनझुन ...यह शपथ लेना हम सबके लिए बहुत ज़रूरी है।
ReplyDeleteWith Love-
सुंदर विचार ....
ReplyDeletechhoti muh bari baat ............gud !!
ReplyDeleteये शपथ तो आज के समय में और भी ज्यादा जरूरी है ...
ReplyDeleteसकारात्मक पोस्ट ...
बात तो एकदम सच कही है आपने !
ReplyDelete