Friday, August 10, 2012

गोविंदा आला रे आला.....



नन्द के आनन्द भयो  
जय कन्हैया लाल की !!

मेरे प्रिय दोस्तों...आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएँ....आज ही हम सबके नन्हे-नटखट बाल कृष्ण का जन्म हुआ था... तो, 
          Happy Birthday Krishna !!!

पटना में तो हम ये पर्व खूब धूम- धाम से मनाते थे...अपार्टमेंट की लड़कियाँ राधा और लड़के नटखट कन्हैया के वेश में नृत्य कर सबका मनोरंजन करते थे.... और ठीक बारह बजे अपार्टमेंट तो चहक उठता था... क्योंकि, तब जन्म होता था- नटखट कान्हा, कृष्ण, कन्हैया, माखन चोर का..!!!! 

पिछले वर्ष की जन्माष्टमी पर हम गाँधीधाम में ही थे... पटना जैसा मज़ा हम यहाँ तो ना कर पाए पर फिर भी हमने उस दिन लगे कृष्ण मेले तथा झाँकियों की सैर की थी...

एक स्थान की झाँकी बहुत स्पेशल थी... बिलकुल अलग तरह की.... वहाँ पर बहुत से बच्चे कृष्ण, राधा, कंस, वासुदेव, देवकी आदि  पौराणिक चरित्र की वेश -भूषा में थे और वे सब नृत्य अथवा नाट्य प्रस्तुत कर रहे थे....

गायत्री मंदिर परिसर में माखन-मटकी लटकायी गयी थी और साथ ही गीत-संगीत की तैयारियाँ चल रहीं थीं... माखन-मटकी का कार्यक्रम देर रात को होना था और अगले दिन मुझे स्कूल भी जाना था इसलिए हम सब इसका आनंद नहीं ले पाए... 

उन झाँकियों की एक झलक आप भी देखिये.....














4 comments:

  1. जय श्री कृष्ण |
    शुभकामनायें ||

    ReplyDelete
  2. जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ!

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब ----जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  4. खरगोश का संगीत राग रागेश्री पर आधारित है
    जो कि खमाज थाट का सांध्यकालीन
    राग है, स्वरों में कोमल निशाद
    और बाकी स्वर शुद्ध
    लगते हैं, पंचम इसमें वर्जित है, पर हमने इसमें अंत में पंचम
    का प्रयोग भी किया है, जिससे इसमें राग बागेश्री
    भी झलकता है...

    हमारी फिल्म का संगीत वेद नायेर ने दिया है.
    .. वेद जी को अपने संगीत
    कि प्रेरणा जंगल में चिड़ियों कि चहचाहट से
    मिलती है...
    My web blog खरगोश

    ReplyDelete

आपको मेरी बातें कैसी लगीं...?


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...