आप सभी को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएँ....
वैसे तो रामनवमी के बारे में सभी लोग जानते हैं... मुझे भी थोड़ा-थोड़ा पता था... आज मैंने थोड़ा और जाना तो सोचा यहाँ भी शेयर कर लूँ, मेरे छोटे-छोटे दोस्तों के लिए तो ये जानकारी रोचक और ज्ञानवर्धक होगी ही...है ना... अरे मैं कितनी बातें करती हूँ...नहीं-नहीं आप बोर मत होइए मैं सीधे टॉपिक पे आती हूँ.....
''राम नवमी'' या ''श्री राम नवमी'' हिंदुओं के भगवान श्री राम के जन्म की खुशी में मनाया जाता है| इस दिन भगवान श्री राम ने अयोध्या के राजा दशरथ तथा रानी कौशल्या के यहाँ जन्म लिया था| प्रभु राम विष्णु जी के सातवे अवतार हैं| इसे चैत्र मास शुक्लपक्ष नवमी के नाम से भी जाना जाता है और ये नौ दिन के चैत्र- नवरात्रि का अंत होता है| इस दिन कुछ लोग अपने यहाँ कुमारी पूजा रखते हैं जिसमे कुमारी लड़कियों को घरों में बुलाकर उनकी पूजा की जाती है.
वैसे तो राम नवमी का पर्व पूरे भारत में काफ़ी धूम - धाम से मनाया जाता है, पर इस समय अयोध्या की तो बात ही कुछ और होती है और हो भी क्यों ना ? श्री राम ने दुष्टों का विनाश करने के लिए यहीं जन्म जो लिया था..... अयोध्या में मेले लगते हैं और भारत के कोने - कोने से लोग मेले में आते हैं... पूरा अयोध्या ऐसे सजा रहता है मानो राम भगवान ने दोबारा इस धरती पर भ्रष्ट तथा आतंकवादियों को नष्ट करने के लिए एक बार फ़िर से कदम रखा है....
इस दिन जगह-जगह मंदिरों और लोगों के घरों में कीर्तन तथा भजन होते हैं अपने साथ खुशियों का पिटारा समेटे हुए, श्री राम नवमी एक अनोखा त्यौहार है जो हम सब के मन में काफ़ी उम्मीदें जगाता है, मैं आशा करती हूँ की 2012 की राम नवमी आज तक की सारी राम नवमी से ज्यादा उम्मीदों भरी होगी| श्री राम भगवान एक बार फ़िर से दुनिया में जन्म लेंगे और आज कल के और भी खतरनाक राक्षसों को दुनिया से हटा देंगे .......लेकिन हाँ, तब तक के लिए हम सब को इंतज़ार करना पड़ेगा......फ़िलहाल तो बाय........
meet you soon with my new news and updates......
meet you soon with my new news and updates......
कुछ बातें आज भी क़ायम हैं ...बेहतरीन अभिव्यक्ति ।
ReplyDeleteराम नवमीं के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
आज 1 अप्रैल को श्रीराम नवमी है।
ReplyDeleteधर्म शास्त्रों के अनुसार सतयुग में इसी तिथि को भगवान विष्णु ने
श्रीराम के रूप में अवतार लिया था।
बहुत सुन्दर...राम नवमी की हार्दिक शुभ कामनाएं!
ReplyDeleteशुभकामनायें |
ReplyDeleteबढ़िया प्रस्तुति |
Very Good My dear!
ReplyDeleteप्यारी रुनझुन बहुत सुन्दर कामना ...जल्द प्रभु राम कल्कि के रूप में आ जाएँ कलयुग में सब को तारें
ReplyDeleteखूबसूरत लेख आप का
भ्रमर ५
प्रभु राम को नमन....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर शुभकामनाये !
ReplyDelete