हेलो फ्रेंड्स! I am back......
आज मैं आप सब से अपने आज हुए रिपोर्ट कार्ड डे के बारे में बात करूँगी।
लेकिन उससे पहले आप सभी को "चेटी चंड" की हार्दिक शुभकामनाएं। लेकिन एक मिनट रुकिए, क्या आपको
"चेटी चंड" के बारे में पता नहीं है? hmmmmm...... तभी तो मैं सोचूँ कि आप सबके चहरे पर अज्ञानता क्यों छाई हुई है?...........रिपोर्ट कार्ड डे के बारे में बात करने से पहले थोड़ा
"चेटी चंड" के बारे में भी जान लेते हैं............ तो चलिए देर किस बात की ?
"चेटी चंड" सिंधियों का नव वर्ष है| सिंधी मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान झूलेलाल का जन्म हुआ था जो वरुण देव के अवतार थे| यह एक उत्सव से शुरू होता है, जो चैत्र शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है| यहाँ गांधीधाम में SRC यानि सिंधी कम्यूनिटी की पापुलेशन बहुत ज़्यादा है इसलिए यहाँ पर ये पर्व बहुत ही अच्छे से मनाया जाता है | पूरे शहर की सारी सड़कों को दीवाली की तरह रंगीन बिजली के बल्बों वाली झालरों से सजाया गया है, जो बहुत ही सुन्दर लगता है |
Hmmmmm, आप अब तो समझ ही गए होंगे कि क्या है चेटी चंड | और हाँ; याद रखियेगा, भूलिएगा नहीं| समझ गए......तो चलिए अब बात करें मेरे रिपोर्ट कार्ड डे की|
आज यानी २४ मार्च, २०१२ को मेरा रिपोर्ट कार्ड डे था| मेरी अध्यापिका ने मेरी काफी तारीफ की| और क्यों ना करतीं आखिर मैंने काफी अच्छा रिज़ल्ट जो किया था | हाँ, Music & Dance और Games में मेरे ग्रेड्स कम अच्छे हैं..:(... लेकिन कोई बात नहीं मैं थोड़ी और कोशिश और परिश्रम से उन्हें NO.1 यानी A+ बना दूंगी...:).. मेरी अध्यापिका तथा मेरी माँ ने मुझे और अधिक परिश्रम करने की सलाह दी क्योंकि मुझे सिर्फ क्लास में 1st नहीं आना है, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना है जिसे हर कोई पसंद करे|
अरे! मैंने आपको अपने नए class-section के बारे में तो बताया ही नहीं| चलिए कोई बात नहीं मैं अभी ही बता देती हूँ| मेरा क्लास है- 5th हिमालयाज़ (HIMALAYAS)!.... आप सब चौंक गए ना कि A, B , C, D कि जगह ये पर्वत का नाम कहाँ से आ गया?.... मेरी तरह मेरा स्कूल भी अनोखा है और इसीलिये मेरे स्कूल के विभिन्न क्लासेज अलग-अलग चीज़ों के नाम पर आधारित हैं जैसे प्रथम क्लास के सेक्शंस हैं- जल, वायु, पृथ्वी, अग्नि, गगन; द्वितीय क्लास के सेक्शंस कीमती पत्थरों के नाम पर आधारित हैं... और इसी तरह कक्षा पाँच के
सेक्शंस पर्वतों पर आधारित है जैसे -अरावली, एल्प्स, हिमालयाज़ और सतपुड़ा...|मेरी टीचर्स कौन-कौन सी होंगी ये अभी मुझे पता नहीं चल पाया है..... एक दुख की बात ये है कि मेरे सारे फ्रेंड्स अलग-अलग सेक्शंस में बट गए हैं....:(..... लेकिन कोई बात नहीं, धीरे-धीरे मैं फिर से नए दोस्त बना लूँगी |
अपने अंदर ज्ञान का भण्डार समेटे हुए मेरी सारी नयी पुस्तकें बहुत ही रोचक, रंग-बिरंगी तथा मनोरंजक हैं| कुछ ही दिनों बाद मैं स्कूल जाऊँगी और पहली बार पेन से अपनी नयी कॉपियों पर सुन्दर-सुन्दर हैंड राइटिंग में लिखूँगी... और सबसे विशेष बात तो यह है कि मेरा प्यारा भाई शाश्वत भी अब मेरे साथ ही स्कूल जाएगा और आएगा.... अब तक वो सिर्फ स्कूल जाते समय तक ही मेरे साथ रहता था, पर अब डबल धमाल!!!!!
अब तो बस मुझे जल्दी से स्कूल खुलने का इंतज़ार है लेकिन अभी थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि इंतज़ार का फल मीठा होता है | और फिर मैं... आप सबकी रुनझुन यानि प्रांजलि दीप क्लास 5 में होऊँगी.....नई किताबों की खुशबू, नया बैग, नया क्लास, नई टीचर्स, नए दोस्त, सब कुछ नया-नया.... आहा!!!!! |
मेरे इस नए सफर में मुझे आप सब का ढेरों आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं Junior prefectorial Body की हेड गर्ल बन सकूँ और प्रगति के नए सोपान तय कर सकूँ... बस आज के लिए इतना ही कल मैं फिर आऊंगी नयी बातें लेकर ....बाय फ्रेंड्स...!!!!!!
खूब आगे बढ़ो रुनझुन!
ReplyDeleteहमारी दुआएं आपके साथ हैं।
बिलकुल सही ।
ReplyDeleteप्रभावशाली प्रस्तुति ।।
दुआएं ||
बहुत बढ़िया...शुभकामनायें!
ReplyDeleteBest Wishes..
ReplyDeletecongr8s and best wishes .
ReplyDeletelike this page &show your passion of hockey
यशवंत अंकल, रविकर अंकल, कैलाश अंकल, शिखा आंटी और चैतन्य आप सभी को मेरा ढेर सारा थैंक्यू!!!!!!
ReplyDeletekeep it up dear...we want to see you at the TOP always...my blessings with U hameshaa....aur haan is baar koi bahana nahi ...banaras aane par result wali treat chahiye hi chahiye...JHV me pizza ya burger kuch bhi chalega... :-D
ReplyDeleteOf course. पर पहले बनारस पहुंचू तो....
Deletejaldi-jaldi.....mujhe bhi ice-cream chahiye...pink wali...yammiiiiiiii
Delete